नमस्कार , आज आपका ध्यान मै कुछ ऐसी बातो पर ले जाना चाहता हु जो कि आप सब को पता है पर शायद ध्यान नहीं दिया होगा कभी आपने उस तरफ ,
अब मै ये कैसे कह रहा हु कि आपने ध्यान नहीं दिया होगा , इसीलिए कि अगर ध्यान दिया होता तो अब तक एक दो पोस्ट आ जाती उस पर .
बात है गानों की पुराने फिल्म के गाने और नयी फिल्म के गानों की एक झलकी .
पहले पुराने फिल्म का एक गाना -
सातो जनम मै तेरे साथ रहूगा मै यार , मर भी गया मै अगर तो करता रहूगा प्यार .
नए दौर का गाना -
चाँद को तद दुगा , सूरज को मोड़ दुगा
एक बार तू हां कर दे , मै पहले वाला छोड़ दुगा !!
पुराने दौर का गाना -
सात समुन्दर पार मै तेरे पीछे पीछे आ गयी , ओ जुल्मी बेईमान तेरे कदमो के नीचे आ गयी !
नए दौर का गाना -
ऊँची है बिल्डिंग , लिफ्ट तेरी बंद है
कैसे मै आऊ? दिल रजामंद है !!
पुराने दौर का गाना
मेरी चन्दा है तू मेरा तारा है तू, मेरी आँखों का सहारा है तू .
नए दौर का गाना
कहते है सभी कि बड़ी हाट हु मै ....................... मगर ख्याल ये रहे ज़रा
मम्मी को नहीं है पता , मम्मी से मत कहना
एक चटका यहाँ भी
7 comments:
-
Himanshu Pandey
on
September 28, 2009 at 6:03 AM
यह गाने हमारी बदलती विचारधारा और परिवर्तित हो्ते जीवन-मूल्य ही तो दिखाते हैं ।
बेहतर प्रविष्टि । आभार । -
ताऊ रामपुरिया
on
September 28, 2009 at 8:05 AM
बढिया जी. इष्ट मित्रो व कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.
-
ताऊ रामपुरिया
on
September 28, 2009 at 9:50 AM
इष्ट मित्रों एवम कुटुंब जनों सहित आपको दशहरे की घणी रामराम.
-
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
on
September 28, 2009 at 6:24 PM
वाह....।
बहुत खूब !
बोदूराम की फोटो भी लगानी चाहिए थी।
असत्य पर सत्य की जीत के पावन पर्व
विजया-दशमी की आपको शुभकामनाएँ! -
निर्मला कपिला
on
September 28, 2009 at 9:21 PM
वाह पंकज जी आज तो गीतमय मूड है बधाई
-
लता 'हया'
on
September 29, 2009 at 2:38 AM
thanx .maine dhyaan diya hai ,dont worry aur log bhi denge.
happy dashera -
Rakesh Singh - राकेश सिंह
on
September 30, 2009 at 1:34 AM
वाह ... वाह .... ग़ज़ब ढा रहे हो पंकज भाई |
लगे रहो पंकज भाई ... हिंदी ब्लॉग जगत मैं हास्य और व्यंग की सख्त आवश्यकता है | आप हास्य - व्यंग मैं नै उचाई को छुएँ .. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है |
Post a Comment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)