नमस्कार आप सब को ! पंकज की तरफ से .
कल बोदूराम के बारे में आपने पढा था कि किस तरह उनको बिजनेश में घाटा लगा था अब आगे पढिये .
आज सुबह से ही बोदूराम के घर काफी लोगो को आते जाते देखा था . मै सोचा आज क्या हो गया जो बोदूराम के यहाँ इतने लोग आ जा रहे है .
मै एक लड़का जो कि लगभग १७ साल का था बुलाया और पूछां कि तुम बोदूराम के यहाँ क्या कर रहे हो , वो लड़का बोला कि ट्रेनिंग लेने आये है .
मै बोला किस बात का .
बोला आर्थिक आजादी योजना का .
मै बोला ये कौन सी योजना है?
लड़का बोला बोदूराम जी ने कहा है तुझे जो कोई पूछे तो सिर्फ इतना ही बताना है आगे कि जानकारी के लिए मुझसे मिलने के लिए बोलो .
मै बोला ठीक हो आप जाओ मै बोदूराम से ही पूछ लेता हूँ.
मै गया बोदूराम के घर तो क्या देखता हूँ कि बोदूराम हाथ में चाक लेकर ब्लैक बोर्ड पर कुछ गणीत बता रहे थे .
मै भी कुछ देर पीछे खडा रहा .
बोदूराम ने बोलना शुरू किया - दोस्तों मै बोदूराम शुरुआत में काफी मुस्किले झेला हूँ तब जाकर आज यहाँ पहुचा हूँ
अच्छा आप लोग ये बताओ , आप को कौन सा मोबाइल अच्छा लगता है .?
आवाज आयी - नोकिया ९५
बोदूराम - गाडी ?
आवाज आयी - सेंट्रो कार.
बोदूराम- रेल का सफ़र या हवाई जहाज का ?
आवाज आयी - हवाई जहाज .
बोदूराम - अब आप लोग ये जान लो अगर आज की तारीख में तुम्हे ये सब सपने पूरे करने हो तो कितने पैसे लगेगे . सारा ऐश आराम करने के लिए लगभग एक करोड .
आप में से नौकरी करके कितने लोग एक करोड़ कमाँ सकते है हाथ उठाइये .
भीड़ में से कोई जवाब नहीं आया .
बोदूराम- क्या आपके घर की परिस्थिती इतनी अच्छी है कि एक करोड़ कमाने लायक बिजनेश डाल सको ?
फिर से कोई आवाज नहीं .
बोदूराम - आप लोग निराश मत होइए मेरे पास तरकीब है एक साल में करोडपती बनाने का .
और वो भी सिर्फ आठ हजार के लागत में .
आज आप मिलिए हमारे मित्र सैम से जो कि ताऊ आश्रम में रहते ही . इन्होने खुद अब तक लाखों कम चुके है . इस बिजनेश में ।
मै सैम को यहाँ आमंत्रीत करता हु .
सैम खडा हुआ - दोस्तों नमस्कार , वैसे तो मेरे पास पैसो कि कमी नहीं है क्युकी मै ताऊ जी का चेला हु लेकिन फिर भी मै अपने दम पर कुछ करना चाहता हु और बोदूराम भाई ने हमारी भरपूर मदद की है इसमे . आज हमारे पास सब कुछ है यहाँ आने के लिए मै प्लेन का सहारा लिया . ये देखिये ये मेरा कमाई का चेक है जो कि मै इस बिजनेश से कमाया हूँ .
इतना कहकर सैम ने ढेर सारा डी.डी निकाल सबको दिखा दिया .
सारे लोगो में एक आशा की चमक देखकर बोदूराम बोला
आप लोग कल इसी समय आइये मै आगे का बात बताउगा किस तरह पैसे कमाना है .
सारे बच्चे चले गए तो मै बोदूराम के पास पहुचा और पूछा कि भाई आखिर चक्कर क्या है ?
बोदूराम बोले - पंकज जी चक्कर ऐसा है कि ना तो हर्रे लगे ना फिटकरी , और मिल जाएगा लाखो .
मै बोला भाई उनको तो तं एक करोड़ देने वाले हो तो तुम्हारी लाखों केसे ?
बोदूराम - आज नहीं कल बताउगा .
मै बोला मुझे तो बताओ मै कौन सा बाहर का बन्दा हूँ ?
बोदूराम - मै नहीं चाहत कि मेरी फिल्म रीलिज होने के पहले डब हो जाए .