नमस्कार हँसी के रंग, पंकज के संग की आज के तीसरी कड़ी में आपका स्वागत है
एक डॉक्टर महिला रोगी के कमरे में गया और थोड़ी देर में बाहर आकर कैंची मांगी। पांच मिनट बाद फिर लौटा और पेचकस लेकर अंदर गया।
कुछ देर बाद फिर लौटा और हथोड़ा लेकर जैसे ही जाने लगा तो महिला के पति ने पूछा आखिर उसे रोग क्या है।
डॉक्टर (व्यक्ति से)- पता नहीं अभी तो मैं मेरा बैग ही नहीं खोल पा रहा हूं।
*********************************
अध्यापक (छात्र से)- तुम स्कूल क्यों आते हो?
छात्र (अध्यापक से)- विद्या के लिए सर!
अध्यापक- फिर तुम कक्षा में सो क्यों रहे हो?
छात्र- आज विद्या नही आयी है इसलिए सर!
****************************************
बोदूराम (दुकानदार से)- तुमने मुझे धोखा दिया।
दुकानदार (बोदूराम से)- वो कैसे?
बोदूराम- तुमने कहा था यह रेडियो अमेरिका का बना है, मगर जब मैंने इसे चलाया तब इसमें से आवाज आई,.. यह है ऑल इंडिया रेडियो!