चूहों की मीटिंग बुलाई गयी है ....सभी जगह से देश-विदेश से चूहे बुलाए गए है..........चूहों का सरदार खडा होता है और अपने चूहे साथियों को संबोधित करते हुए कहता है ....
मेरे प्यारे चूहे साथियो ...आज ये मीटिंग इमरजेंसी में बुलाई गयी है .......साथियो इस मीटिंग में आने केलिए धन्यवाद ........आज की मीटिंग सरकार केखिलाफ मोर्चा खोलने के लिए है ......
प्यारे चूहे साथियो सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है .....सरकार बड़े बड़े कारनामे कर रही है और नाम हम चूहों का खराब कर रही है......अनाज मंडियों में अनाज सरकार की लापरवाही से सड और नाम हमारा आता है कि हम चूहों ने सारा अनाज खराब कर दिया ......
मेरे चूहे साथियो ...जागो ......जागो वरना यह सरकार और जनता हमें कही का नहीं छोडेगी ....जागो नहीं तो ये सरकार हमें भरे बाजार में बेइज्जत कर देगी ...प्यारे चूहे साथियो .......सरकार हमारे इज्जत का जनाजा निकालना चाहती है ........हमें हमारे कामो से विरक्त कर रही है ....
प्यारे चूहे साथियो अब नेता भी हमारी बराबरी करने पर उतारू हुए है....हम मिटटी खाकर धरती को खोखला कर रहे है और ये नेता लोग रुपया खाकर देश को खोखला कर रहे है .........
हमारे मौत के सौदागर भरे बाजार में हमें मारने वाले जहरों का इंतजाम कर रहे और सरकार इस पर रोक नहीं लगा रही है ...
चूहे साथियो अब भी वक़्त है संभल जाओ ....सरकार को दिखा देना है कि हम में कितनी ताकत है ......
हमें अपने लड़ाई के लिए आगे आना ही होगा
सरकार के खिलाफ ,विरोध का विगुल बजाना ही होगा ....
चूहों ने सरकार के खिलाफ क्या मोर्चा निकाला पढियेगा आगे
नमस्कार