अहसास रिश्‍तों के बनने बिगड़ने का !!!!

एक चटका यहाँ भी

नमस्कार ,
कल अजीब घटना हो गयी हमारे यहाँ बोदूराम ने बगल के गाव के चौधरी बिरादरी के लोगो को गाली गलौज दे दिया , और वहा से चलता बने .


गाली गलौज देने के नाते चौधरी बिरादरी के कुछ नौजवान लाठिया लेकर हमारे गाव की तरफ आने लगे .
बोदूराम भागा भागा आया और सारा हाल मुझे कह सुनाया . मैंने मौके की नजाकत को देखते हुए बोदूराम को घर के अन्दर छुपा लिया और ये कहकर उन सबको वापस भेज दिया कि मै बोदूराम से बात करुगा .



चौधरी विरादरी तो किसी तरह वापस चली गयी लेकिन हमारे खेमे के ही कुछ बेवकूफ नौजवान लोग मुझे भड़काने लगे ,
बोले अरे काका ऐसा क्या कर दिया बोदूराम ने , बस यही तो बोला था कि अपने औकात में रह कल का पैदाइश मेरे सामने आया है बात करने . बस यही तो बोला था बोदूराम ने .
मै बोला पर क्यों बोला था अब वो लोग भड़क रहे है उसका क्या ?
बोदूराम बोला - काका , मै तो बस यही बोला था कि अपनी औकात में रह
मै बोला - तो तुने अब उनकी औकात देख ली घर तक चढ़ आये थे लाठी लेकर , अब देख औकात और दिखा औकात .

चौधरी बिरादरी ने पंचायत बुलाया , मै भी गया

पंचायत बैठी लोगो ने बोला कि बोदूराम को बुलाया जाय , अमी बताया कि बोदूराम के पेट में दर्द है इसीलिए नहीं आया मै आया हु उसकी तरफ से .
पंचायत ने अपनी बात रखी, मै भी सफाई देने के लिए खडा हुआ . मै बोला - बोदूराम को माफ़ किया जाय बच्चा है नादाँ है बेवकूफ है . वह पिछले १० साल से गाव में रहता है .
चौधरी बिरादरी के एक बुद्धे खड़े हुए और बोले - तो क्या हुआ हम तो यहाँ ८० साल से रह रहे है उसने गाली कैसे दी ?
मुझे बोदूराम से हिसाब चाहिए , जब तक माफी नहीं मागेगा , हम मानाने वाले नहीं है .

मै भी सोचा ये लोग हमारा कर ही क्या सकते है अतः बोल दिया कर लो जो करना हो बोदूराम माफी नहीं मागेगा .
तो ठीक है आज के बाद जो भी चौधरी विरादरी का आदमी आपके गाव के तरफ से जाएगा हर रोज यहाँ पंचायत भवन पर आकर बोदूराम को दो गाली देकर जाएगा , तुम्हे जो करना हो कर लेना .
मै चक्कर में पद गया लेकिन किया क्या जा सकता था , किसी तरह वहा से जान बचाकर भागा .


घर आया और टूट पडा बोदूराम पर लगा मारने लेकिन कही से मेघू प्रसाद आ गए औ बोले कि मत मारो काका इसने क्या गलत किया है वो साले चौधरी बिरादरी वाले है हे ऐसे उन्हें क्या पडी थी गाव छोड़कर दुसरे गाव में जाकर रामलीला देखने की , मेढक है तो कुए में ही रहना चाहिए समुन्द्र में आने का ख्वाब नहीं देखना चाहिए .
मेरा मन हो रहा था खीच कर मारू दो हाथ बोदूराम को और चार हाथ मेघू प्रसाद को ,ऐसे घटिया प्रवचन के लिए .


मै तुंरत निश्चय किया और बोदूराम को लेकर पहुच गया पंचायत ,पंच के सामने माफी मगवाया और मामला रफा दफा किया .
आज मेरा बोदूराम और चौधरी विरादरी का गाव एक दुसरे से मेल मिलाप से रहते है .


हिल मिल कर रहिये यही कामना है !!!

11 comments:

  1. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' on October 6, 2009 at 4:44 PM

    वाह....वाह.....।
    आपने बोदूराम के माध्यम से अच्छी सीख दी है।
    बधाई!

     
  2. डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) on October 6, 2009 at 7:16 PM

    hmmm..bahut achchi seekh de di ........... isse .........

     
  3. शरद कोकास on October 6, 2009 at 10:03 PM

    यह तो बोध कथा है वाह

     
  4. Udan Tashtari on October 7, 2009 at 5:49 AM

    बोदूराम अच्छी सीख दे गये. आभार.

     
  5. vijay kumar sappatti on October 7, 2009 at 2:32 PM

    pankaj ji

    namaskar

    aapki choti si katha me badhi si seekh hai .

    aur bahut saarthak baat kah di hai aapne ki mil jul kar rahne me hi hum sab ki bhalaayi hai.

    meri badhai sweekar kare..

    dhanywad

    vijay
    www.poemofvijay.blogspot.com

     
  6. दिगम्बर नासवा on October 8, 2009 at 12:00 AM

    बोदू राम कितना कुछ सिखा गया ....... सुन्दर तरीका है आपका बात रखने का .......

     
  7. निर्मला कपिला on October 8, 2009 at 9:34 AM

    बहुत खूब सच मे ये बोध कथा ही है बधाई

     
  8. Chandan Kumar Jha on October 8, 2009 at 1:12 PM

    अरे वाह यह बोदू राम तो कमाल की चीज है । बहुत सुन्दर ।

     
  9. rajiv on October 8, 2009 at 1:43 PM

    Logon ko ye seedhi sadhi baat samajh ajaye to bahut sare kasht apne aap door ho jayenge

     
  10. Rajeysha on October 8, 2009 at 2:18 PM

    गाली गलौज देने के नाते चौधरी बिरादरी के कुछ नौजवान लाठिया लेकर हमारे गाव की तरफ आने लगे .........
    गाली गलौज का नाता, बहुत खूब।

     
  11. Rakesh Singh - राकेश सिंह on October 8, 2009 at 8:48 PM

    सही है ...

     

हमारे ब्लाग गुरुदेव

हमारे ब्लाग गुरुदेव
श्री गुरुवे नमः

Blog Archive

चिट्ठाजगत
www.blogvani.com

Followers

About Me

My photo
साँस लेते हुए भी डरता हूँ! ये न समझें कि आह करता हूँ! बहर-ए-हस्ती में हूँ मिसाल-ए-हुबाब! मिट ही जाता हूँ जब उभरता हूँ! इतनी आज़ादी भी ग़नीमत है! साँस लेता हूँ बात करता हूँ! शेख़ साहब खुदा से डरते हो! मैं तो अंग्रेज़ों ही से डरता हूँ! आप क्या पूछते हैं मेरा मिज़ाज! शुक्र अल्लाह का है मरता हूँ! ये बड़ा ऐब मुझ में है 'yaro'! दिल में जो आए कह गुज़रता हूँ!
विजेट आपके ब्लॉग पर