बोदूराम को शौक चढा शादी करने का , लेकिन समस्या यह है कि शादी करने के लिए कन्या कहा मिले ? एक तय भी किया था रामकटोरी के साथ तो बोदूराम अंगरेजी बोलने के चक्कर में गवां चुके है . अब आगे अपनी उम्र का लिहाज करते हुए फिर से शादी करने की तैयारी में है , पर समस्या यह है कि शादी करने के लिए लड़की कहा से खोजी जाय ..
बोदूराम के गाव में ही एक है पंडित जुगनू प्रसाद जो कि शादी विवाह कराने का पुण्य कम करते है , सुना है बदले में १००० हजार नकद और शादी में पंडित वही रहेगे इसकी माग करते है .
बोदूराम भी सुबह ही तैयार होकर पहुच गया शादी के लिए पंडित जुगनू प्रसाद के पास.
पंडित जी स्नान करने जा रहे थे , एक जनेऊ कान पर चढा रखा था और गमछा कंधे पर लटक रहा था . बोदूराम प्रणाम करके बैठ गया .
पंडित जी स्नान करके ध्यान भजन करके वापस आये और बोदूराम से आने का कारण पूछा ...
बोदूराम फफक कर रो पडा , पंडित जी समझ गए और बोले घबराओ मत मै अंधे लूले लंगडे सबका विवाह करवा दिया हु तू तो जवान ओ , रूपवान हो , तुम्हारे लिए तो एक मिनट में लड़की खोज दुगा ..... अच्छा ये बताओ - तुमको रेट पता है ना हमारा ?..
बोदूराम अचकचाया, पंडित जी ने दुबारा दुहराया , अरे भाई दाम शादी करवाने का ?
बोदूराम - हां पंडित जी पता है ना ! दाम घर से आ रहा था तो सरजू प्रसाद तेली ने बताय था .
पंडित जी खुश हुए और बोले -क्या बताया था सरजू प्रसाद ने ?
बोदूराम -मुझसे पूछा कहा जा रहे हो ? मै बताया कि आप के पास आ रहा हु तो कहने लगा चले जाओ है तो अच्छे पंडित यही दाम थोडा ज्यादा लेते है वैसे लड़की भी सुन्दर खोजते है ...
पंडित जी गुस्से में आकर बोले - ससुर सरजू प्रसाद तो हमारे जैसन रहल की उनके जैसे बुडबक का शादी कराई देहली औ हमही के गरियावत बा ?
बोदूराम पंडित जी को शांत कराने की गरज से बोले - हां पंडित यही बात हम भी उससे बोले थे ..
पंडित जी बोदूराम से बोले - बोदूराम तुम मुझे नेक जान पड़ते हो इसीलिए तुम्हे एक मौका और देते है .. चलो बताओ पढी लिखी औरत चाहिए या गाव की अनपढ़ औरत ?
बोदूराम - पंडित जी पहले ये बता दीजिये दोनों में फर्क का है ?
पंडित जी- फर्क तो बहुत है लेकिन दो तीन बता रहा हु उसमे ही समझ जाओ ..सबसे पहले मान लो तुम अस्पताल में भरती हो और अगर पढी लिखी औरत जायेगी तो कैसे बात करेगी ?
पहले तो वो तुम्हारे लिए फल लेकर जायेगी और बोलेगी - घबराइये मत , डाक्टर से बात कर ली हु दो दिन में आराम आ जाएगा और तुम्हे छुट्टी मिल जायेगी ......ओ के .....
और अगर गाव की अनपढ़ औरत जायेगी तो -
जाते ही पहले तो अस्पताल तक पहुचने में हुई कठिनाई का विस्तार पूर्वक वर्णन करेगी फिर बोलेगी .....अरे बाप रे बाप इतना दुबले हो गए क्या सूरत बना राखी है ... कब तक ठीक होगा ये सब ......कुछ खाते पीते भी हो या नहीं ?............
मतलब की बीमारी को और बढा देगी ..
मरीज बोलेगा - घबराओ मत कल तक आराम आ जाएगा और दो तीन दिन के अन्दर छुट्टी मिल जायेगी
औरत - अरे ख़ाक छुट्टी मिल जायेगी यही रोग भूलन के लडके को हुआ था ऐसे ही डाक्टर टोल-मटोल कर रहे थे कल अचानक बाथरूम में घुसा निकला ही नहीं , उधर ही साफ़ .....
बोदूराम - पंडित जी ये तो बहुत सोच विचार करके फैसला करना होगा खैर दूसरा बताइये ..
शादी के बाद मिया बीबी में झगडा होता है . अगर पढी लिखी बीबी रहेगी तो तुम्हे १० मिनट में झगडा करके फ्री कर देगी ऐसे ...
बोलेगी , देखो जी रोज रोज देरी से आते हो आपका आदत खराब हो रही है , कल लगा की पी के आये हो , ये सब अच्छा नहीं है , आप मान जाओ नहीं तो मै पापा के घर चली जाउगी.......this is not fare ....
और अगर गाव की अनपढ़ बीबी रहेगी तो ?
झगडा करने के आधे घंटे पहले से हीटर की तरह गरम रहेगी और देखते ही टूट पढेगी ..
आ गए अरे करम फूटी थी हमारी जो तुम जैसे के पाले पडी ,, हे भगवान् मैंने इससे शादी क्यों की ?
पति - अरे ये बात अब क्यों पूछती है ये तो शादी के पहले पूछना चाहिए था ना ?
पत्नी - अरे नासपीटे कहा मुह काला करके आया ? किसकी गोद में मेढक की तरह फुदक कर आया है ...
पति - मेरी माँ आधा घंटा लेट हु और आधे घंटे में ऐश नहीं करके आया हु ट्राफिक में फस गया था ..
पत्नी - हा हा बना लो बहाना जैसे कि मै जानती नहीं हु ये सब , जानते नहीं मै कौन हु ?
पति - ना तो जानता हु और ना जानने की जरुरत हां इतना जरुर जानता हु न तो तू प्रधान मंत्री की बेटी है और ना ही मुख्यमंत्री की बहन --
बोदूराम ने पंडित जी के पाँव छुए और १० रुपये भेट दिया और बोला पंडित जी आपने ऐसी बातें बतायी है कि मुझे पुनः सोचना पडेगा , मै आपसे दुबारा मिलाने आउगा ,
नोट - यह पोस्ट सिर्फ हँसी के लिए लिखा गया है इसे अन्यत्र ना ले !!