नमस्कार ,
|
एक चटका यहाँ भी
15 comments:
-
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
on
October 15, 2009 at 4:45 PM
"पूजा में आवाज और बम पटाखे क्यों ?
क्यों हम जानबूझकर अपने बच्चो को आग से खेलने देते है ?
क्या हासील कर सकते है आप चंद नकली राकेट आसमान में छोड़कर ?
क्या आप के ज्यादा आवाज वाले पटाखे बजाने से लक्ष्मी जी खुश होती है ?
आप सब से अनुरोध है कि शांत और शभ्य तरीके से इस त्यौहार को मनाये ........."
पोस्ट के साथ सन्देश भी बहुत बढ़िया दिया है।
धनतेरस, दीपावली और भइया-दूज पर आपको ढेरों शुभकामनाएँ! -
Udan Tashtari
on
October 15, 2009 at 5:12 PM
अच्छा संदेश..शांत और सभ्य तरीके से खुशियाँ मनाएँ.
-
सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!
-समीर लाल ’समीर’ -
दिगम्बर नासवा
on
October 15, 2009 at 5:56 PM
achee seekh hai .......
पंकज जी ......
आपको और परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ -
डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali)
on
October 15, 2009 at 5:59 PM
aapko deepawali ki haardik shubhkaamnayen......
-
राज भाटिय़ा
on
October 15, 2009 at 6:16 PM
बहुत सुंदर संदेश. धन्यवाद
आप को ओर आप के परिवार को दिपावली की शुभकामानायें. -
Arvind Mishra
on
October 15, 2009 at 6:17 PM
हमें पर्यावरण -विवेक के साथ दीवाली मनानी चाहिये -मगर सुनता कौन है ? कड़े कानून बनाने होगें और उन्हें इम्प्लीमेंट करने होगें !
-
ताऊ रामपुरिया
on
October 15, 2009 at 6:44 PM
बहुत अच्छा संदेश. आपको और आपके परिजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम. -
Dr. Shreesh K. Pathak
on
October 15, 2009 at 10:03 PM
पंकज जी दीवाली के लिहाज से एक जरूरी पोस्ट, दीवाली की आपको सपरिवार शुभकामनायें.....
-
विनोद कुमार पांडेय
on
October 15, 2009 at 11:42 PM
बहुत खूब पंकज जी,
आपको भी दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ -
योगेन्द्र मौदगिल
on
October 16, 2009 at 3:10 AM
दीवाली हर रोज हो तभी मनेगी मौज
पर कैसे हर रोज हो इसका उद्गम खोज
आज का प्रश्न यही है
बही कह रही सही है
पर इस सबके बावजूद
थोड़े दीये और मिठाई सबकी हो
चाहे थोड़े मिलें पटाखे सबके हों
गलबहियों के साथ मिलें दिल भी प्यारे
अपने-अपने खील-बताशे सबके हों
---------शुभकामनाऒं सहित
---------मौदगिल परिवार -
Pt. D.K. Sharma "Vatsa"
on
October 16, 2009 at 1:06 PM
अच्छा सन्देश दिया आपने इस पोस्ट के जरिए.....
आपको सपरिवार दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!!! -
पी.सी.गोदियाल "परचेत"
on
October 16, 2009 at 2:30 PM
सुंदर संदेश !
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ ! -
निर्मला कपिला
on
October 16, 2009 at 5:02 PM
अच्छा संदेश है सही समय पर सही बात शायद आज बोदू राम छुट्टी पर है। दीपावली की शुभकामनायें
-
Creative Manch
on
October 16, 2009 at 8:47 PM
बहुत सुंदर पोस्ट के साथ सन्देश भी बहुत बढ़िया
सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
जीवन प्रकाश से आलोकित हो !
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
*************************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*************************************
क्रियेटिव मंच -
Meenu Khare
on
October 17, 2009 at 11:08 AM
साल की सबसे अंधेरी रात में
दीप इक जलता हुआ बस हाथ में
लेकर चलें करने धरा ज्योतिर्मयी
कड़वाहटों को छोड़ कर पीछे कहीं
अपना-पराया भूल कर झगडे सभी
झटकें सभी तकरार ज्यों आयी-गयी
=======================
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
=======================