अहसास रिश्‍तों के बनने बिगड़ने का !!!!

एक चटका यहाँ भी

नमस्कार ...पंकज मिश्रा आपके साथ ...काफी दिनों से कूछ लिख नहीं पाया इस ब्लाग पर ..आज कोशीश कर रहा हु देखिये..

हुआ युं कि मै   छुट्टी में घर गया था और वहा पर छुटी का मौज लिया अब यहाँ आकर काम का बोझ ..बाप रे बाप! चलिए आपको बोदूराम के कारनामो से परिचय करवाते है ..

हमारे गाव में एक साहूकार है,  नाम है सोहन सेठ ..हुआ यु कि सोहन सेठ के पिताजी की मृत्यु हुए एक साल हो गया था ..मृत्यु के समय में भी होने वाले भोज में सोहन सेठ ने अपने कंजूसी का भरपूर परिचय  दिया था .....खाना खिलाने में कटौती कर  दी थी. और दान दक्षिणा में तो बिलकुल रूचि नहीं दिखाई थी..

साल भर बीतने के बाद गाव वालो ने कहा कि सेठ अपने पिताजी को गया पहुचा आओ ...गया बिहार में पड़ता है और हमारे यहाँ कि ऐसी मान्यता है कि अगर मृतक के सम्बन्ध का कोई गया जाकर मृतक के नाम का पिंड दान करे तो मृतक की आत्मा को शांति मिलती है ..खैर सोहन सेठ ने भी गया जाने का निर्णय ले ही लिया .
सोहन सेठ गया में पहुच भी गए ..जो भी पंडित सोहन सेठ के पास क्रिया कर्म करवाने आता ...सोहन सेठ पहले दाम पूछते ..दाम के मोल भाव में बात नहीं बनी... शाम होने को आ गयी तभी सामने से बोदूराम पंडित आते दिखाए दिए ...

2155430522_ef40f287d4 बोदूराम ने आते ही अपना परिचय दिया -नमस्कार जजमान ..मै यहाँ का पंडित ..क्रिया कर्म विशेषज्ञ ...सरकारी मान्यता प्राप्त हु.  मेरे द्वारा किर्या  करम करवाने से अच्छे अच्छे पापी आज स्वर्ग में बैठे नर्तकी नृत्य का रसपान कर रहे है ..इन्द्र के समक्ष बैठकर वहां के राज काज  में योगदान कर रहे है .मै इस तरह से कर्म कराता हु कि भगवान के पास उसका कोई काट नहीं होता सिवाय मृतक आत्मा को स्वर्ग देने के !!!
सोहन सेठ ने जब ये बातें सुनी तो उन्हें लगा कि अगर यह पंडित इतना बड़ा ज्ञाता है तो इसका रेट (दाम) भी ज्यादा होगा अतः इससे बात ना करू ...सोहन सेठ बोले कि महाराज मुझे कोई कर्म नहीं करवाना है ..
बोदूराम पंडित ताड़ गया कि सेठ तो रुपिया के लालच में मना कर  रहा है अतः बोले - जजमान आपने मेरी पूरी बात तो सुनी नहीं ...और मैं ये सब क्रिया कर्म  करवाने की दक्षिणा सिर्फ ११ रुपये ही लेता हूं .!!

अब तो सोहन सेठ को मुंह मागी मुराद मिल गयी ...और  तुरंत तैयार हो गए...क्रिया कर्म संपन्न हुआ तो सोहन सेठ ने बोदूराम को ११ रुपये देकर चरण  स्पर्श कर चलना चाहा ...तो बोदूराम ने कहा - जजमान एक बात और है मेरे कर्म कराने के बाद कर्म करवाने वाला व्यक्ति शरीर  पर जो कुछ भी धारण किया है उसे देना पड़ता है नहीं तो आगे शनिचर को उसका मौत हो जाता है...सोहन सेठ को तो करंट लग गया करे तो क्या करे?

अंततः सेठ के द्वारा शरीर पर पहने हुये सोने की चन , हीरे की अंगूठी, कडा और और सारे कपडे, यहां तक की  अंडरवीयर भी उतरवा लिया ..कुल मिलाकर  लगभग १ लाख तक का सामन  ऐंठ लिया और  सेठ से बोले -
बोलो बेटा पंडित बोदूराम की जय!
सेठ  बेडे दबे मन से  कहा - पंडित बोदूराम की जय!!!

16 comments:

  1. Udan Tashtari on December 19, 2009 at 5:18 AM

    पंडित बोदूराम की जय!!!

     
  2. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' on December 19, 2009 at 5:23 AM

    नमस्कार जजमान ..मै यहाँ का पंडित ..क्रिया कर्म विशेषज्ञ ...सरकारी मान्यता प्राप्त हु. मेरे द्वारा किर्या करम करवाने से अच्छे अच्छे पापी आज स्वर्ग में बैठे नर्तकी नृत्य का रसपान कर रहे है ..इन्द्र के समक्ष बैठकर वहां के राज काज में योगदान कर रहे है .मै इस तरह से कर्म कराता हु कि भगवान के पास उसका कोई काट नहीं होता सिवाय मृतक आत्मा को स्वर्ग देने के !!!

    सोहन से सेठ के पिता को श्रद्दाञ्जलि!
    आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

     
  3. विनोद कुमार पांडेय on December 19, 2009 at 6:01 AM

    पंडित बोदुराम की जय..ऐसे पंडित मिलने लगे तो भाई लोग पूजा-पाठ आदि करवाना भी छोड़ दे..वाह रे पंडित जी खूब ठगे सोहन सेठ को...जय-जय बोदुराम..बढ़िया मजेदार चर्चा...बधाई

     
  4. अविनाश वाचस्पति on December 19, 2009 at 6:20 AM

    फंसावट की तारीफ तो करनी ही पड़ेगी।

     
  5. Arvind Mishra on December 19, 2009 at 6:36 AM

    हा हा ...सेठ को अररर सेर को सवा सेर ! उम्दा हास्य व्यंग रचना !

     
  6. श्यामल सुमन on December 19, 2009 at 7:47 AM

    रोचक प्रस्तुति।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    www.manoramsuman. blogspot. com

     
  7. Randhir Singh Suman on December 19, 2009 at 7:49 AM

    nice

     
  8. ताऊ रामपुरिया on December 19, 2009 at 9:03 AM

    अंततः सेठ के द्वारा शरीर पर पहने हुये सोने की चन , हीरे की अंगूठी, कडा और और सारे कपडे, यहां तक की अंडरवीयर भी उतरवा लिया ..कुल मिलाकर लगभग १ लाख तक का सामन ऐंठ लिया और सेठ से बोले -
    बोलो बेटा पंडित बोदूराम की जय!
    सेठ बेडे दबे मन से कहा - पंडित बोदूराम की जय!!!


    आज पक्का तय हो गया की पंडित बोदूराम बिल्कुल ताऊ युनिवरसिटी का पी.एच.डी. करके निकला हुआ है.:)


    पंडित बोदूराम की जय!!!

    raamaraam.

     
  9. पी.सी.गोदियाल "परचेत" on December 19, 2009 at 10:01 AM

    हा-हा, यहाँ बोंदुराम ने समझदारी दिखाई !

     
  10. निर्मला कपिला on December 19, 2009 at 12:20 PM

    धा हा हा सही मे बोदू राम की जय हो। मैं तो शीर्शक पढ कर इस उमीद से आयी थी कि अपने भी दिन आने वाले हैं शायद 11 रुपये मे ही काम हो जाये। मगर यहां तो बात लाखों तक पहुँच गयी है। शुभकामनायें

     
  11. राज भाटिय़ा on December 19, 2009 at 4:48 PM

    पंडित बोदूराम की जय
    ध्यान से देखो कही ताऊ ही तो नही बॊदूराम की धोती पहन कर बेठ गया हो, क्योकि बाते तो ताऊ जेसी ही कर रहा है

     
  12. Himanshu Pandey on December 19, 2009 at 5:29 PM

    बोदूराम ब्लॉग-जगत में मेरे द्वारा सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले चरित्रों में एक है । आप पुनः सक्रिय हो रहे हैं , आभार ।

     
  13. Pt. D.K. Sharma "Vatsa" on December 19, 2009 at 5:58 PM

    वाह्! लाजवाब हास्य रचना.....
    पंडित बोदूराम की जय!!!

     
  14. www.SAMWAAD.com on December 19, 2009 at 6:09 PM

    जय।


    ------------------
    जल में रह कर भी बेचारा प्यासा सा रह जाता है।
    जिसपर हमको है नाज़, उसका जन्मदिवस है आज।

     
  15. dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } on December 19, 2009 at 9:02 PM

    पंडित बोदूराम की जय

     
  16. Rakesh Singh - राकेश सिंह on January 1, 2010 at 4:53 AM

    पंडित हो तो तो बोदुराम जैसा ...

     

Followers

About Me

My photo
साँस लेते हुए भी डरता हूँ! ये न समझें कि आह करता हूँ! बहर-ए-हस्ती में हूँ मिसाल-ए-हुबाब! मिट ही जाता हूँ जब उभरता हूँ! इतनी आज़ादी भी ग़नीमत है! साँस लेता हूँ बात करता हूँ! शेख़ साहब खुदा से डरते हो! मैं तो अंग्रेज़ों ही से डरता हूँ! आप क्या पूछते हैं मेरा मिज़ाज! शुक्र अल्लाह का है मरता हूँ! ये बड़ा ऐब मुझ में है 'yaro'! दिल में जो आए कह गुज़रता हूँ!
विजेट आपके ब्लॉग पर