नमस्कार सत श्री अकाल !! मै सुजात एक बार फ़िर से आप सब का स्वागत करता हु अपने कार्यक्रम जबाब हाजिर है मे अपने सहयोगी सेफ़ाली के साथ और आज हमारे साथ है एक बार फ़िर नेता मजबूतीराम .
हा तो मजबूतीराम जी कहा से शुरु किया जाये ?

सुजात : हा हा नेताजी आ गयी बात समझ मे अगर नही समझुगा तो आप यहा से भी डिमान्ड कर सकते है पैसे का !!
मजबूतीराम : बिल्कुल सही .
इधर मजबूतीराम द्वारा ३० हजार रुपया लिये जाने के कारण शाम ताक टी वी वाले बहुत नाराज थे और सुजात एन्कर से कह भी दिये थे कि इस साले नेता से ऐसे सवाल पुछना कि इस साले नेता का गोबर निकल जाये !!!
अब शुरु करते है आज का सवाल-जवाब....
सुजात : हां तो नेताजी आप ने चुनाव मे जितने के लिये जनता से क्या क्या वादे किये थे ?
मजबूतीराम : किये थे नही अब भी कर रहा हुं और वो वादे कुछ इस तरह है . पानी दुगा , बिजली आयेगी, नौकरी मिलेगी और भी बहूत कुछ.
सुजात: और पुरा क्या क्या किया ?
मजबूतीराम : सब कुछ , हां सब कुछ
सुजात : कैसे , पानी कि समस्या कहा तक समाप्त हुइ ?
मजबूतीराम : हुइ ना , बरशात आयी है छ्त खोलके बैठो इतना पानी मिलेगा कि डूब मरोगे !!
सुजात : आगे और भी बहूत कुछ है पर पहले एक छोटा सा ब्रेक . मिलते है आपसे ब्रेक के बाद .
*******************************************
समीरलाल जी का पोस्ट
कैसा ये कहर!
परिचय नामा मे आज ताउ के साथ है अविनाश वाचस्पती जी 


*********************************************
सेफ़ाली : वेलकम ब्रेक मै हू सेफ़ाली
मजबूतीराम : और हम है मजबूतीराम .
सुजात : अच्छा नेताजी आप ने वादा किया था कि लोगो को नौकरी देगे उसका क्या?
मजबूतीराम : दिया ना कितनो को दिया .
सुजात : किसको ?
मजबूतीराम : अपने चाचा के लडके को , मौसी के दामाद को , अपने भान्जे को .
सुजात : सारे रिस्तेदारो को पब्लिक को क्यु नही ?
मजबूतीराम : सबअको मिलेगा तुम तो अब गले ही पड गये यहा जेब मे लेकर नौकरी घूम रहा हु क्य ?
सुजात : अच्छा नेताजी महगाई इतनी बड रही है मिट्टी का तेल आस्मान छु रहा है पे्ट्रोल का दाम कुतुबमिनार से भी ज्यादा हो गया आपका क्या राय है ?
मजबूतीराम : भैया सच पुछो तो अच्छा ही हुआ.
कैसे
देखो जब तक मिट्टी का तेल सस्ता था आये दिन घर की बहुए जलती रहती थी अब महन्गा हो गया दिया जलाने के लिये मिलेगा ही नही कोइ कैसे जलेगा ?
और पेट्रोल का दाम ज्यदा होने से कोइ पेट्रोल से दन्गा तो नही फ़ैलायेगा .
और तुम लोग ही कौन सा बहूत नेक काम करते हो जब देखो सारी सडी गली न्युज को ब्रेकिन्ग न्युज बना देते हो .
अब तो न्युज टी वी वाले गुस्से मे आ गये और बोले आप जैसे नेता की कोइ जरूरत नही है .
मजबूतीराम : किस्को किसको नही है ?
सुजात: कम से कम हम जैसे शरीफ़ लोगो .
मजबूतीराम : तुम जैसे शरीफ़ है कितने ?
सुजात : फ़िर भी १० परसेन्ट तो है .
मजबूतीराम : और बाकी ९० पर्सेन्ट लोगो को नेता की जरूरत नही है क्या?
कैसा लगा हमारा प्रयास जरूर बताइयेगा ....
धन्यवाद ..