ताऊ का तोता वापस आ गया था और ताऊ और तोते ने आधा आधा पैसा भी बाट लिया था । अब ताऊ ने फिर तोता बेचने की सोचा और जाकर बाजार के बीच चौराहे पर खड़ा हो गया । ताऊ ने तोते से
पूछा की बताओ तुम्हारी कौन सी खूबी पब्लिक को बताऊ ?
तोता बोला ताऊ जी आप ग्राहक से कह देना मै भविष्य बताने वाला तोता हु । अब ताऊ बाजार में जोर जोर से आवाज लगाने लगा - भविष्य बताने वाला तोता बिकाऊ है -भविष्य बताने वाला तोता बिकाऊ है।
महिला खुश होकर तोते से पूछी - बताओ मेरा चरित्र कैसा है ? तोता - एकदम दो कौडी, तुम एक दुस्चरित्र महिला हो ।
महिला - ताऊ जी आपका तोता तो गाली देता है ।

अब ताऊ को गुस्सा आ गया और उन्होंने तोते को पकड़कर उसका मुह पानी में डुबोया और पूछा , बोल फिर कभी ऐसी जबान बोलेगा ?
तोता -हा बोलूगा ।
महिला तोते से - अच्छा बताओ अगर मै एक आदमी के साथ घर वापस आती हु तो तुम क्या सोचोगे ?
तोता - जी मै ये समझूगा कि वो आदमी आप का पति है ।
महिला -और अगर दो मर्द के साथ वापस आयी तो ?
तोता - मै ये समझूगा कि आप के पति और देवर है ।
महिला - और अगर मै तीन मर्द के साथ घर आयी तब?
तोता - मै ये समझूगा कि आप के पति , देवर और भाई साथ में है ।
महिला - ओ के गुड । अगर मै चार मर्द के साथ घर वापस आयी तब ?
तोता- ताऊ पानी ला, और मेरी मुंडी डुबो दे पानी में. मैने तो पहले ही कहा था कि इस महिला के लक्षण मुझे ठीक नही लगते।
अगर आप यहाँ तक आ ही गए है तो दो कदम और सही कमेन्ट देने के लिए क्लिक करे !!!