नमस्कार ..हु पंकज छु अने तामारो स्वागत करू छु नवीन वर्ष माँ ...आ वर्ष तमारे माटे मंगलकारी होवे ...
आज आपको बोदूराम के दो किस्से बताता हु नए साल मनाने के बारे में ..
हुआ यु की बोदूराम को मोबाइल पर मैसेज भेजकर नया साल की शुभकामनाये देने में बड़ा मजा आता था ..था , है नहीं रहेगा कैसे जो हादसा बोदूराम के साथ हुआ उसके बाद तो बोदूराम ने मैसेज लिखना ही छोड़ दिया ...तो पढ़ लीजिये क्या हुआ .....
हुआ यु की की बोदूराम ने नए साल पर सबको मैसेज करने की सोची ..और किया भी और मैसेज में वो लिखना चाहा कि...
WISH YOU & your family HAPPY NEW YEAR
लेकिन गलतीसे w की जगह दब गया k और हो गया
KISS you and & your family happy new year
अब तो आप समझ ही गए होगे कि कैसा बवाल हुआ होगा खैर किसी तरह बोदूराम जी ने सबको समझा बुझाकर शान्त किया ...अगले साल फ़िर नया साल आया मतलब २०१० कल की बात है...बो्दूराम को मैसेज वाली बात याद थी अतः दुबारा रिस्क लेना सही नही समझा और मैसेज ना भेजने की कसम खा रखी थी ..खैर बात समझते समझते यह समझ मे आयी कि मैसेज की जगह मेल का सहारा लिया जाय और सबको मेल से नये शाल की शुभकामनाये दिया जाय..बोदूराम गूगल बाबा की शरण मे गये और नये साल पर एक अच्छा सा पावर पाईन्ट का स्लाईड शो उठा लाये.
स्लाईड शो की खाश बात यह थी कि उसमे एक लड्की हाथ हिलाते हुए कहती है बाय़ बाय २००९ ....तीन बार कहने के बाद वह लडकी गायब हो जाती है....और दुसरी लडकी आती है और कहती है वेलकम २०१०..
बोदूराम जल्दबाजी मे थे अतः बस इतना देखकर ही उन्होने अपने सभी जान पहचान के महिला-पुरुषो को वह शुभकामनाये सन्देश भेज दिये....कुछ ही देर के बाद सबसे पहले बोदूराम के पिताजी का फ़ोन आया ...घन्टी बजी तो बोदूराम ने सोचा कि उनके पिताजी को सन्देश पसन्द आया इसिलिये उन्होने खुशी के मारे फ़ोन किया ...जैसे ही बोदूराम ने हैलो बोला...पिताजी का पारा डोला और लगातार गालिया बककर फ़ोन काट दिया और जाते-जाते इतना कह गये कि जो भेजा है पहले उसको खुद देख..
बोदूराम ने जल्दी से मेल अटैच्मेन्ट खोली और चलाया तो पहली लडकी आयी और बाय़ बाय़ की दुसरी लडकी आयी तो वेलकम की थोडी देर बाद दोनो लडकी साथ मे आती है और अपना टी शर्ट और जीन्स निकालकर हवा मे लहराकर नाचने लगती है..अब तो बोदूराम को काटो तो खून नही ..
तो दोस्तो यह तो बात हुई बोदूराम की और और मेरा तो सही ही था ..आप सबको देरी से ही सही नये साल की शुभकामनाये ...
नमस्ते