अहसास रिश्‍तों के बनने बिगड़ने का !!!!

एक चटका यहाँ भी


जैसा कि आप ने कल के पोस्ट में पढा था कि मजबूतीराम किसी तरह १५ हजार रुपये लेने के बाद "शाम तक " टी वी शो में इंटरव्यू देने के लिए तैयार हुए थे

अब आगे पढिये :

सुबह सवेरे ही मजबूतीराम तैयार होकर इंटरव्यू के लिए अपने चेलोके साथ स्टूडियो पहुच गए
पहुचते ही उनको इंटरव्यू की सीट पर बैठाया गया और सामने से दो लोग एक महिला और एक पुरूष सवाल पूछने के लिए बैठे थे

सबसे पहले एंकर सुजात ने अपना परिचय इस तरह दिया :

नमस्कार आदाब आप देख रहे है जबाब हाजीर है शो आज हमारे साथ है नेता मजबूतीराम मै अपने सहयोगी सेफाली के साथ आपका स्वागत करता हु

नेता मजबूतीराम : अच्छा तो आप दोनों पति-पत्नी है ?

सुजात : नही नेताजी , आपको ऐसा क्यों लगा ?

मजबूतीराम : नही मै तुम लोगो का शो देखता हु ना तो बड़ी मेहनत से काम करते हो तो ऐसा लगता है कि पति-पत्नी मिलकर किसी तरह चैनल चला रहे है घर कि तरह !!

सुजात : ( हसते हुए ) नही नेताजी ऐसा नही है अच्छा तो ये बताइए ...

मजबूतीराम : एक मिनट सब कुछ तुम्हही बोलोगे या मोहतरमा भी कछु बोलेगी?

सेफाली : नेताजी आप अपने जन्म के बारे में कुछ बताइए `

मजबूतीराम : जन्म का का बताये सुने है कि जब हमार जन्म हुआ था तो भगवान् खुद जमीन पर उतर आए थे !!

सुजात : जैसा कि आप सुन रहे है कि नेताजी के जन्म के समय भगवान् खुद जमीन पर उतर आए थे आगे सुनियेगा दिलचस्प वाकया मिलते है ब्लॉग ब्रेक के बाद !
********************************
ब्रेक ( ब्लॉग प्रचार )

ताऊ डॉट इन पर जाइए और देखिये

गब्बर और सांभा वापस ठाकुर की हवेली में

उड़न तस्तरी की एक और शानदार धमाका

दुबले हैं तो दौड़ते हैं!!

**************************************

वेलकम ब्रेक आप है सुजात और सेफाली के साथ और देख रहे है जवाब हाजीर है मजबूतीराम के साथ :

सुजात : हां तो नेताजी भगवान् कैसे प्रकट हुए ?

मजबूतीराम : हुआ ये कि जैसे ही मेरा सरीर धरती पे पड़ा सारा आसमान फटने लगा जोरो की बारीश आयी और थोड़ी देर बाद हमारे गाँव में एक प्रकाश हुआ और भगवान् ने गाँव को दर्शन दिया और बोले ...

सेफाली : क्या बोले नेताजी ?

मजबूतीराम : बोले कि हे मानव हमसे गलती हुई जो इसको पैदा किया मै छमा प्राथी हु आप लोग कृपया इसे मेरी भूल मानकर स्वीकारिये


सुजात : अच्छा नेताजी सूना है इससे पहले आप ट्रेफिक इंसपेक्टर थे ?

मजबूतीरम : सही सुने हो लेकिन एक बार क्या हुआ एक ताऊ भैस पर बैठकर जा रहा था मै पूछा रोड टैक्स जमा किए हो तो वो बोला भैस का कैसा रोड टैक्स ? बस क्या था मै रसीद काट दी और उसने मेरी नौकरी से रसीद कटवा दी !! खैर अच्छा हुआ नही तो आज यहाँ नही होता



तो दोस्तों ये था आज का इंटरव्यू अभी बहूत कुछ रोचक जानकारी देगे मजबूतीराम कल के एपिसोड में तब तक के लिए
सब्बा खैर !

***कमेन्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करे ***

प्रशंशक बने

6 comments:

  1. Creative Manch on August 25, 2009 at 7:20 PM This comment has been removed by a blog administrator.  
  2. Udan Tashtari on August 25, 2009 at 8:34 PM

    मजबूतीराम जो १५००० लिए हैं वो हमारा एड दिखा कर वसूलने तो नहीं आ रहे हो न!!! :)

    मस्त है, जारी रहो!

     
  3. ताऊ रामपुरिया on August 25, 2009 at 10:43 PM

    हमे ऐसा लगता है कि मजबूतीराम ने १५ हजार लेकर ये इंटर्व्यु तो दे दिया है पर अगले भाग के २५ हजार मांग रहे हैं? देखे अब टीवी वाले क्या करते हौं?:)

    बहुत चकाचक भाई.

    रामराम.

     
  4. कुश on August 26, 2009 at 8:57 AM

    ये तो बड़ा तगड़ा इंटरव्यू है..

     
  5. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' on August 26, 2009 at 1:32 PM

    It is a nice interview.
    congratulation.

     
  6. Mumukshh Ki Rachanain on August 26, 2009 at 7:37 PM

    ऐसा रोचक इंटरव्यू और कीमत सिर्फ पंद्रह हज़ार, अरे भाई ये तो मज़बूत राम जी की शख्सियत के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़.
    खैर, ब्लाग जगत पर पहली इंट्री है, सो मज़बूत राम जी को भी अपनी वैल्यू बढ़ने के लिए इसे तो अभी एक-दो एपिसोड में झेलना ही पड़ेगा.

     

हमारे ब्लाग गुरुदेव

हमारे ब्लाग गुरुदेव
श्री गुरुवे नमः

Blog Archive

चिट्ठाजगत
www.blogvani.com

Followers

About Me

My photo
साँस लेते हुए भी डरता हूँ! ये न समझें कि आह करता हूँ! बहर-ए-हस्ती में हूँ मिसाल-ए-हुबाब! मिट ही जाता हूँ जब उभरता हूँ! इतनी आज़ादी भी ग़नीमत है! साँस लेता हूँ बात करता हूँ! शेख़ साहब खुदा से डरते हो! मैं तो अंग्रेज़ों ही से डरता हूँ! आप क्या पूछते हैं मेरा मिज़ाज! शुक्र अल्लाह का है मरता हूँ! ये बड़ा ऐब मुझ में है 'yaro'! दिल में जो आए कह गुज़रता हूँ!
विजेट आपके ब्लॉग पर